अब ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल होगा हिंदी में

नई दिल्ली। आरटीआई आवेदन दाखिल करने के लिए बनी एक वेबसाइट अब हिंदी भाषा में भी होगी। यह जानकारी सोमवार को सरकार ने दी। फिलहाल पोर्टल आरटीआई ऑनलाइन.जीओवी. इन सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। यह वेबसाइट नागरिकों को आरटीआई आवेदन और प्रथम अपील ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा मुहैया कराता है।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए अगस्त, 2013 में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से इस वेबसाइट को लांच किया गया था। एक आदेश में कार्मिक विभाग ने कहा है कि अभी तक पोर्टल से 463 प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हैं। आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल को ज्यादा अधिकारियों तक पहुंचाने और इसमें अगले साल के दौरान तकनीकी सुधार करने का प्रस्ताव है।
विभाग ने बताया, "आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल को हिदी भाषा में भी तैयार किया जा रहा है।" इसके अलावा अधिकारियों और नागरिकों दोनों के लिए आरटीआई आवेदन की आसान प्रक्रिया समेत कई सुधार किए जा रहे हैं। कार्मिक विभाग ने प्रस्तावित बदलावों पर 15 दिनों के भीतर लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा है।
Powered by Blogger.