करोड़ों जब्त करने वाले आयकर विभाग के पास नहीं है ये जानकारी।

नई दिल्ली/भोपाल। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग काफी ज्यादा सक्रिय हो गया है, और देश भर में छापेमारी कर अब तक करोड़ों का कालाधन जब्त कर चुका है। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपका यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा। सूचना के अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के पास अधिकारी व कर्मचारियों की संख्या कितनी है, इसका बात का ब्योरा विभाग के पास नहीं है।
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक सूचना के अधिकार के तहत मध्यप्रदेश के नीमच जिले के निवासी चंद्रशेखर गौड़ ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से सवाल पूछा था कि, विभाग में कुल कितने अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं, कितना मैन पॉवर कम है और बीते पांच वर्षों में कितनी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त हुए हैं, और उसके एवज में कितनी नियुक्तियां हुई हैं। इसका ब्योरा दिया जाए।
गौड़ को चार अगस्त 2016 को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी आयकर विभाग (एचआरडी) प्रदीप ने जो जवाब भेजा उसमें कहा गया, 'आपने जो जानकारी मांगी है वह उनके कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।'
गौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार कर संग्रह बढ़ाने की बात करती है, यह ठीक भी है मगर उनके दिमाग में एक सवाल भी था कि क्या सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए विभाग में पर्याप्त कर्मचारी बल है भी या नहीं। इसी हकीकत को जानने के लिए मैंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जो जानकारी सामने आई है वह हैरानी में डालने वाली है।'

No comments

Powered by Blogger.