रानी लक्ष्मीबाई की तलवार कहां है, सरकार को नहीं पता

झांसी। रानी लक्ष्मीबाई की जिस तलवार से अंग्रेजों की रूह कांपती थी, वह तलवार लापता है। सरकार को इसकी जानकारी नहीं कि यह तलवार कहां गई? तलवार के अलावा युद्ध में प्रयुक्त रानी की ढाल, वस्त्र आदि के बारे में भी मंत्रालय को जानकारी नहीं।

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. रहबर सुल्तान ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा था कि वीरगति को प्राप्त होने के समय रानी झांसी के पास से जो तलवार, ढाल व वस्त्र मिले थे, वे कहां हैं? यदि तलवार किसी अन्य देश में है, तो कहां और उसे भारत लाने के लिए क्या प्रयास किए गए?

इस पर मंत्रालय की ओर से जो जवाब दिया गया, वह हैरान करने वाला है। पीएमओ से इस जन सूचना को संस्कृति मंत्रालय अग्रसारित कर दिया गया, जिस पर मंत्रालय ने ऐसी किसी भी जानकारी से इन्कार करते हुए कहा है कि अभिलेखों में ऐसी कोई सूचना दर्ज नहीं है, जिसके आधार पर यह बताया जा सके।

वर्ष 1857 में रानी लक्ष्मीबाई ने इसी एतिहासिक तलवार के साथ अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजाया था। अंग्रेजों से लंबा संघर्ष करने के बाद रानी वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। सवाल यह उठता रहा है कि रानी की तलवार, ढाल व अन्य सामग्री कहां गई?

झांसी। रानी लक्ष्मीबाई की जिस तलवार से अंग्रेजों की रूह कांपती थी, वह तलवार लापता है। सरकार को इसकी जानकारी नहीं कि यह तलवार कहां गई? तलवार के अलावा युद्ध में प्रयुक्त रानी की ढाल, वस्त्र आदि के बारे में भी मंत्रालय को जानकारी नहीं।

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. रहबर सुल्तान ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा था कि वीरगति को प्राप्त होने के समय रानी झांसी के पास से जो तलवार, ढाल व वस्त्र मिले थे, वे कहां हैं? यदि तलवार किसी अन्य देश में है, तो कहां और उसे भारत लाने के लिए क्या प्रयास किए गए?

इस पर मंत्रालय की ओर से जो जवाब दिया गया, वह हैरान करने वाला है। पीएमओ से इस जन सूचना को संस्कृति मंत्रालय अग्रसारित कर दिया गया, जिस पर मंत्रालय ने ऐसी किसी भी जानकारी से इन्कार करते हुए कहा है कि अभिलेखों में ऐसी कोई सूचना दर्ज नहीं है, जिसके आधार पर यह बताया जा सके।

वर्ष 1857 में रानी लक्ष्मीबाई ने इसी एतिहासिक तलवार के साथ अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजाया था। अंग्रेजों से लंबा संघर्ष करने के बाद रानी वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। सवाल यह उठता रहा है कि रानी की तलवार, ढाल व अन्य सामग्री कहां गई?
Powered by Blogger.