बिहार लोक सेवाओं का अधिकार

 बिहार लोक सेवाओ का अधिकार  अधिनयम 15 अगस्त  2011  से लागू हो चूका  है | इसमें शामिल की गयी सेवाओ,  उसे प्रदान करने वाले पदाधिकारी  तथा निर्धारित समयावधि की  जानकारी प्रकाशित  की जा रही है|

क्रमांक सेवा का नाम नामनिर्दिष्‍ट लोक सेवक सेवा हेतु समय सीमा
1- विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्‍वीकृति से संबंधित आवेदनों का निष्‍पादन  क) प्राप्‍त आवेदनों को सक्षम प्राधिकार के समक्ष उपस्‍थापन  प्रखंड विकास पदाधिकारी  21 कार्यदिवस
ख) अनुशंसा के साथ प्राप्‍त होने के पश्‍चात अपेक्षानुसार सत्‍यापन एवं निर्णय  अनqमंडल पदाधिकारी  21 कार्यदिवस
2- छात्रवृतियों का वितरण जिला शिक्षा अधीक्षक/जिला शिक्षा पदाधिकारी/प्रोग्राम ऑफिसर निधि प्राप्ति के 30 कार्यदिवसों के अंदर
3- जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना   (i) अंचलाधिकारी स्‍तर पर  अंचलाधिकारी  21 कार्यदिवस
(ii) अनुमंडल पदाधिकारी स्‍तर पर  (क) अनुमंडल पदाधिकारी या   21 कार्यदिवस
(ख) अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी    21 कार्यदिवस
(iii) जिला पदाधिकारी स्‍तर पर   जिला पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी  21 कार्यदिवस
4- आवासीय प्रमाण-पत्र निर्गत करना  (i) अंचलाधिकारी स्‍तर पर  अंचलाधिकारी  21 कार्यदिवस
(ii) अनुमंडल पदाधिकारी स्‍तर पर   (क) अनुमंडल पदाधिकारी या    21 कार्यदिवस
(ख) अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी     21 कार्यदिवस
(iii) जिला पदाधिकारी स्‍तर पर     जिला पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी  21 कार्यदिवस
5- आय प्रमाण्‍-पत्र निर्गत करना  (i) अंचलाधिकारी स्‍तर पर  अंचलाधिकारी  21 कार्यदिवस
(ii) अनुमंडल पदाधिकारी स्‍तर पर    (क) अनुमंडल पदाधिकारी या    21 कार्यदिवस
(ख) अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी     21 कार्यदिवस
(iii) जिला पदाधिकारी स्‍तर पर     जिला पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी  21 कार्यदिवस
6- परिवहन विभाग से संबंधित मामलों का निष्‍पादन  1) लर्नर अनुज्ञप्ति का निर्गमन  जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
2) विभिन्‍न प्रकार के चालक अनुज्ञप्तियों का निर्गमन/नवीकरण   जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
3) चालक अनुज्ञप्ति की द्वितीय प्रति का निर्गमन/इन्‍डोर्समेन्‍ट      जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
4) चालक अनुज्ञप्ति का स्‍मार्ट कार्ड में संपरिवर्तन       जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
5) अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चालक अनुज्ञप्ति का निर्गमन        जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
6) वाहनों का अस्‍थायी निबंधन          जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
7) नये निजी वाहनों/परिवहन वाहनों का निबंधन           जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
8) निबंधन प्रमाण-पत्र की द्वितीयक प्रति का निर्गमन           जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
9) निबंधन प्रमाण-पत्र का नवीकरण           जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
10) वाहनों के निबंधन का रद़दीकरण            जिला परिवहन पदाधिकारी 45 कार्यदिवस
11)ट्रेड सर्टिफिकेट का निर्गमन/नवीकरण             जिला परिवहन पदाधिकारी 15 कार्यदिवस
12) कर प्रतीक का निर्गमन              जिला परिवहन पदाधिकारी 7 कार्यदिवस
13) वाहनों का प्रत्‍यर्पण               जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
14) पेट्रोल पम्‍प अनुज्ञप्ति का निर्गमन/नवीकरण                जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
15) परिवहन वाहनों का दुरूस्‍ती प्रमाण पत्र का निर्गमन/नवीकरण                 मोटर यान निरीक्षक  15 कार्यदिवस
16) प्रत्‍यर्पित/दुर्घ्‍टनाग्रस्‍त वाहनों का जॉच प्रतिवेदन                   मोटर यान निरीक्षक 15 कार्यदिवस
17) दुरूस्‍ती प्रमाण्‍ पत्र द्वितीय प्रति का निर्गमन                   मोटर यान निरीक्षक  10 कार्यदिवस
18) कर छूट/वापसी आवेदनों का अग्रसारण                    जिला परिवहन पदाधिकारी 30 कार्यदिवस
7- जन वितरण प्रणाली नये राशन कार्डों के आवेदन पर निर्णय  अनुमंडल पदाधिकारी  60 कार्यदिवस
8- आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में प्राप्‍त चरित्र सत्‍यापन प्रतिवेदन (पासपोर्ट, नौकरी इत्‍यादि) के आवेदनों का निस्‍तार ।  डी0एस0पी0 (मु0) या संबंधित जिला के आरक्षी अधीक्षक द्वारा प्राधिकृत कोई डी0एस0पी0  आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में प्राप्ति से 28 कार्यदिवस
9- शहरी क्षेत्र  में होल्डिंग निर्धारण हेतु आवेदन पर निर्णय  नगर कार्यपालक पदाधिकारी  45 कार्यदिवस
10- निबंधन कार्यालयों में उपबंधित सेवाऍ  प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों का निबंधन/निष्‍पादन  जिला निबंधक/अवर निबंधक  दस्‍तावेजों के प्रस्‍तुतीकरण के उसी दिन
निबंधित दस्‍तावेजों का परिदान  जिला निबंधक/अवर निबंधक  5 कार्यदिवसों के अन्‍दर
तलाश एवं प्रतिलिपि कार्य  जिला निबंधक/अवर निबंधक  7 कार्यदिवसों के अन्‍दर
सम्‍पति अवभार प्रमाण-पत्र  जिला निबंधक/अवर निबंधक  क) कम्‍प्‍यूटरीकृत अभिलेख से-3 कार्यदिवस
ख) जिल्‍दबंद खंडों (3 वर्षो तक) में तलाश-7 कार्यदिवस
ग) जिल्‍दबंद खंडों (3 वर्षो से अधिक) में तलाश-14 कार्यदिवस
11- विभागीय मुख्‍यालय के माध्‍यम से निबंधन संबंधित लोक सेवाऍ  सोसाइटी/फार्म अभिलेखों से संबंधित तलाश एवं प्रतिलिपि कार्य प्रभारी पदाधिकारी  आवेदन प्राप्ति के 21 कार्यदिवसों के अन्‍दर
सोसाईटी/फार्म का निबंधन  प्रभारी पदाधिकारी  आवेदन प्राप्ति के 15 कार्यदिवसों के अन्‍दर
12- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद समेकित परिणाम एवं व्‍यक्तिगत अंकपत्र का प्रावधान  क) डी0ई0ओ0 कार्यालय से प्राप्‍त समेकित परिणाम एवं व्‍यक्तिगत अंकपत्र का प्रावधान  संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डी0ई0ओ0) 5 कार्यदिवस
ख) विद्यालयों द्वारा संबंधित लडको/लडकियों को अंकपत्र निर्गत करना। संबंधित विद्यालय का प्रधानाध्‍यापक  5 कार्यदिवस
13- अंकपत्र/अस्‍थायी या मूल प्रमाण-पत्र/माइग्रेसन प्रमाण -पत्र को सुधारने/पुनर्गणना के लिए कार्रवाई सहायक/उप सचिव, बिहार विद्यायल परीक्षा समिति  10 कार्यदिवस
14- अंकपत्र/ अस्‍थायी या मूल प्रमाण-पत्र माइग्रेशन प्रमाण-पत्र को सुधारने/पुनर्गणना के लिए कार्रवाई विश्‍वविद्यायल परीक्षा नियंत्रक  15 कार्यदिवस
15- निबंधन एवं महाविद्यालय परित्‍याग प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन  संबंधित प्राचार्य  7 कार्यदिवस
16- विश्‍वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्रों का अभिप्रमाणन  क) सक्षम प्राधिकार के समक्ष प्राप्‍त आवेदनों को प्रस्‍तुत करना।  उपनिदेशक  30 कार्यदिवस
ख) अपेक्षित कार्य पूरा करने के बाद सक्षम प्राधिकार के माध्‍यम से सीधा परिदान। 
17- दाखिल खारिज  दाखिल खारिज वादों का निष्‍पादन-  अंचलाधिकारी  18 कार्यदिवस
(i) नियमित अर्द्ध   न्‍यायिक न्‍यायालय में  (क) आपति रहित वाद 
(ख्‍) वाद, जिनमें आपति दाखिल की गयी हो  अंचलाधिकारी  30 कार्यदिवस
(ग) अंतिम आदेश की तिथि के प्रभाव से संशोधन पर्ची का निर्गमन  अंचलाधिकारी  3 कार्यदिवस
(ii) शिविर में   दाखिल खारिज वादों निष्‍पादन- अंचलाधिकारी  15 कार्यदिवस
(क) आपति रहित वाद 
(ख) आपति विहीन वाद में संशोधन पर्ची का निर्गमन  अंचलाधिकारी  आदेश की तिथि से 3 कार्यदिवस
(ग) आपति  सहित वाद  अंचलाधिकारी  30 दिवस
(घ्‍) आपति  युक्‍त वाद संशोधन पर्ची का निर्गमन   अंचलाधिकारी  आदेश की तिथि से 03 कार्यदिवस
18- भूमि धारण (पोजेशन) प्रमाण-पत्र  लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट का निर्गमन  अंचलाधिकारी  10 कार्यदिवस
19- बिहार वैट अधिनियम की धारा-19 के अधीन निबंधन का आवेदन  उपायुक्‍त/सहायक आयुक्‍त या वाणिज्‍य कर पदाधिकारी (अंचल का प्रभारी) 15 कार्यदिवस
20- सी0एस0टी0 (रजिष्‍ट्रेशन &    टर्नओभर) रूल्‍स 1957 के नियम 12 के अधीन प्रपत्र 'C' या 'F' में अनुदान की घोषणा के लिए आवेदन उपायुक्‍त/सहायक आयुक्‍त या वाणिज्‍य कर पदाधिकारी (अंचल का प्रभारी) या अंचल प्रभारी द्वारा प्राधिकृत कोई पदाधिकारी  7 कार्यदिवस
Powered by Blogger.